Madhya Pradesh Elections: देश की प्रगति को रिवर्स गियर में ले जाने में माहिर है कांग्रेस, सालों तक सत्ता के लिए ‘तरसाएं’ उसे: मोदी
PM Narendra Modi (Photo Credits ANI)

छतरपुर (मप्र), 9 नवंबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस को देश की प्रगति को रिवर्स गियर में ले जाने के लिए माहिर बताते हुए लोगों से उसे कम से कम 100 साल के लिए सत्ता से ‘ तरसाने’ का आह्वान किया. मोदी मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे, जहां 17 नवंबर को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव होंगे. लोगों को कांग्रेस के जाल में न फंसने की चेतावनी देते हुए उन्होंने ने कहा,‘‘ जिस तरह रिवर्स गियर में गाड़ी हमें पीछे ले जाती है, उसी तरह कांग्रेस भी रिवर्स गियर में माहिर है और अच्छे शासन को बुरे शासन में बदलने में माहिर है.’’

मोदी ने कहा कि जब कांग्रेस मध्य प्रदेश में सत्ता में थी, तब उसने लगभग 100 वर्ष पहले जल स्रोतों की समृद्ध विरासत वाले बुन्देलखण्ड की जल समस्याओं का हल करने के लिए कुछ नहीं किया और वहां के लोग लंबे समय तक पानी की एक बूंद के लिए भी ‘ तरसते ’ रहे. उन्होंने मतदाताओं से कहा कि वे भी कांग्रेस को कम से कम 100 साल के लिए सत्ता से ‘ तरसा दें’ तब इनका दिमाग ठिकाने आयेगा.

मोदी ने कहा, कांग्रेस के लिए उसका अपना स्वार्थ सर्वोच्च है, देश और उसके विकास से उसे कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं और उनके लिए गरीबी का मजाक उड़ाना साहसिक पर्यटन है. उन्होंने कहा, ‘‘ कांग्रेस के लिए देश दिल्ली से शुरू होता है और दिल्ली पर ही खत्म होता है. 'जब भी (कांग्रेस) नेता अपने ''विदेशी'' दोस्तों को दिल्ली से बाहर ले जाते थे, तो वे उन्हें सिर्फ झुग्गी-झोपड़ियों में गरीबी दिखाने के लिए ले जाते थे और उनके साथ फोटो सेशन कराते थे.''

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)