देहरादून, 14 मार्च उत्तराखंड में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, अराजकता और भाजपा की जनता से 'वादाखिलाफी' के विरोध में कांग्रेस ने रविवार को पौडी जिले के श्रीनगर में जनाक्रोश रैली निकाली तथा जनसभा की।
हालांकि, इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री और राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश बेहोश हो गईं।
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि ह्रदयेश को निकटवर्ती देवप्रयाग में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक घंटे के बाद वह स्वस्थ हो गयीं। उन्होंने बताया कि वह रक्तचाप कम जो जाने के कारण बेहोश हुई थीं।
इससे पहले, उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आहवान पर हुई इस जनाक्रोश रैली में इंदिरा ह्रदयेश के अलावा पार्टी मामलों के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव सहित किशोर उपाध्याय और मनीष खंडूरी तथा अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने देवप्रयाग के दर्शन कर भगवान राम से जन विजय की कामना करते हुए यात्रा आरम्भ किया।
जनाक्रोश रैली के दौरान रामलीला मैदान तथा गोला बाजार में आयोजित विशाल सभाओं को सम्बोधित करते हुए प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा महंगाई, बेईमानी व बेरोजगारी को नियंत्रित करने में न सिर्फ पूरी तरह असफल रही, बल्कि इनके संवर्धन में संलिप्त रही |
उन्होंने कहा, ' चाहे लोकायुक्त की नियुक्ति का प्रकरण हो, या घोटालों की जाँच का, सरकार हमेशा टालमटोल करती दिखी |'
उन्होंने कहा कि भाजपा हमारे युवाओं को रोजगार दिलाने में असफल रही और यही नहीं, पहले से मौजूद रोजगार के अवसर भी उसने समाप्त कर दिए गए।
सिंह ने कहा कि महंगाई ने तो आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है और आज पेट्रोल, डीज़ल व रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं |
रैली में उमड़े जनसैलाब से उत्साहित सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार की उल्टी गिनती जनता ने शुरू कर दी है और लोगों का कांग्रेस के प्रति यह सहयोग व समर्थन निश्चित ही उत्तराखंड के लिए एक नया सवेरा लेकर आएगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)