देश की खबरें | कांग्रेस सरकार के दो साल: कार्यक्रम में तीन लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद: सिद्धरमैया

कोप्पल (कर्नाटक), 16 मई कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 20 मई को विजयनगर जिले के होसपेट में आयोजित कार्यक्रम में करीब तीन लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कार्यक्रम के दौरान ऐसे पात्र लाभार्थियों को एक लाख भूमि-पट्टे वितरित किए जाएंगे जिनकी ‘‘अवैध बस्तियों’’ को राजस्व गांव घोषित किया गया है। इसके साथ ही अन्य विभागों द्वारा भी कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘हम पिछले दो वर्षों की अपनी उपलब्धियों को लोगों के सामने पेश करने का प्रयास करेंगे।’’

मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार, दोनों ने पहले संकेत दिया था कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

वृहद बेंगलुरु शासन अधिनियम की विपक्षी भाजपा द्वारा की जा रही आलोचना पर सिद्धरमैया ने कहा कि सुरेश कुमार के शहरी विकास मंत्री रहने के दौरान भाजपा ने ही बेंगलुरु नगर निगम को विभाजित करने का फैसला किया था।

वृहद बेंगलुरु शासन अधिनियम 15 मई को लागू हुआ था और यह अधिनियम बेंगलुरु शहर के प्रबंधन के लिए अधिकतम सात नगर निगमों के गठन की अनुमति देता है।

उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं पहली बार मुख्यमंत्री बना, तो प्रशासनिक उद्देश्यों के लिए, मैंने शहर में तीन या अधिक नगर निगम बनाने के लिए एक समिति बनाई। सत्ता में लौटने के बाद, हमने (कांग्रेस सरकार ने) इस प्रक्रिया को जारी रखा है।’’

अधिनियम शहर के प्रबंधन के लिए अधिकतम सात नगर निगमों के गठन की अनुमति देता है और ऐसे संकेत हैं कि सरकार विचार-विमर्श के बाद तीन नगर निगम बनाने का फैसला कर सकती है।

एक सवाल के जवाब में, सिद्धरमैया ने जोर देकर कहा कि जब भी गंगावती उपचुनाव होगा, कांग्रेस जीतेगी।

यह सीट कर्नाटक विधानसभा के सदस्य के रूप में जी जनार्दन रेड्डी को अयोग्य घोषित किये के बाद रिक्त हुई है। हैदराबाद की एक विशेष सीबीआई अदालत ने उन्हें ओबुलापुरम माइनिंग कंपनी (ओएमसी) के अवैध लौह अयस्क खनन मामले में दोषी करार दिया था।

सिद्धरमैया ने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार की पांच गारंटी योजनाओं (गृह लक्ष्मी, शक्ति, गृह ज्योति, अन्न भाग्य और युवा निधि) में से किसी के लिए भी धन की कोई कमी नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले साल मैंने इसके लिए बजट में 52,009 करोड़ रुपये आवंटित किए थे और इस साल मैंने 50,018 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। धन की कोई कमी नहीं है।’’

सुभाष नरेश

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)