देश की खबरें | पश्चिम बंगाल उपचुनाव में मिली कांग्रेस प्रत्याशी को जीत, विधानसभा में खुला पार्टी का खाता

सागरदिघी (पश्चिम बंगाल), दो मार्च पश्चिम बंगाल की सागरदिघी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार बायरन विश्वास ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के प्रत्याशी को 22,980 मतों से पराजित किया।

इसके साथ ही वह मौजूदा विधानसभा के लिए निर्वाचित होने वाले कांग्रेस के पहले विधायक बन गए हैं।

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार मतगणना के 16 दौर पूरे होने के बाद वाम समर्थित विश्वास को 87,667 वोट मिले। जबकि टीएमसी के उम्मीदवार देवाशीष बनर्जी को 64,681 और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी दिलीप साहा को 25,815 वोट मिले।

पिछले साल दिसंबर में राज्य के मंत्री सुब्रत साहा के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराए गए।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के गृह क्षेत्र मुर्शिदाबाद के तहत आने के कारण इस सीट पर उपचुनाव को उनके लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई के तौर पर देखा जा रहा था।

पश्चिम बंगाल में साल 2021 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और वाम मोर्चा का खाता भी नहीं खुल पाया था। आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ था।

इस बीच, सागरदिघी सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार की जीत पर माकपा के प्रदेश सचिव मोहम्मद सलीम ने भाजपा-विरोधी और टीएमसी-विरोधी ताकतों को एकसाथ आने का आह्वान किया और कहा कि माकपा नीत वाम मोर्चा और कांग्रेस ने यह सुनिश्चित करने के लिए हाथ मिलाया कि भाजपा-विरोधी और टीएमसी-विरोधी वोट विभाजित नहीं हों।

उन्होंने दावा किया, ‘‘प्रदेश की जनता भ्रष्टाचार और अपराधियों से छुटकारा चाहती है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)