CM Adityanath on Congress:  कांग्रेस एवं सपा बोझ, इन्हें स्वीकार न करिए- CM आदित्यनाथ
CM Yogi | Credit- ANI

उन्होंने बुधवार को यहां एक कार्यक्रम में कहा,‘‘कांग्रेस और सपा रामलला का मंदिर नहीं बना सकती. जब वे गरीबों को राशन, मकान, स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं करा सकते हैं और राम मंदिर का निर्माण कर आस्था को सम्मान नहीं दे सकते हैं तो आप अपना वोट खराब कर उन्हें बोझ के रूप में क्यों स्वीकार करते हैं. जो बिना भेदभाव कार्य करे, सत्ता में आने का अधिकार उसे ही होना चाहिए. देश में एक ही आवाज है, 2024 में फिर एक बार-मोदी सरकार.’’ योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को उन्नाव के काली मिट्टी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में 241.26 करोड़ रुपये की 103 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया और सातन पासी के किले के पुनरुद्धार की बात भी कही.

मुख्यमंत्री ने विकसित भारत को संकल्प बना लेने का आह्वान करते हुए कहा, ‘‘ हर नागरिक के लिए प्रधानमंत्री ने पंच प्रण की बात की. कर्तव्यों का निर्वहन तभी हो पाएगा, जब व्यक्ति संविधान पर विश्वास करेगा, जब उसके लिए देश सर्वोपरि हो. हम सभी का लक्ष्य देश प्रथम होना चाहिए. ’’ उन्होंने कहा कि भारत का पहले दुनिया में सम्मान नहीं था, लोग टिप्पणी करते थे, लेकिन 10 वर्ष में भारत प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकास की नित नई बुलंदियों को छूता दिख रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘भारत आज नेतृत्वकर्ता के रूप में दिखाई दे रहा है. अमृत काल का द्वितीय वर्ष प्रारंभ होने वाला है. मोदी जी के तीसरे कार्यकाल में भारत को तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाकर हमें विकसित भारत का शंखनाद करना है. विकसित भारत के लिए प्रधानमंत्री मोदी से लेकर प्रधान-पार्षद भी आगे बढ़कर काम कर रहे हैं.’’ यह भी पढ़ें :MNS ने राहुल गांधी को मुंबई रैली में वीर सावरकर पर टिप्पणी करने से किया आगाह

मुख्यमंत्री ने उन्नाव को साहित्यकारों, क्रांतिकारियों की भूमि बताते हुए कहा, ‘‘ अमर शहीद चंद्रशेखऱ आजाद ने इसी धरती से देश की आजादी का बिगुल फूंका था. यह प्रताप नारायण मिश्र, महाकवि सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला', गया प्रसाद शुक्ल, आचार्य नंददुलारे वाजपेयी, शिवमंगल सिंह सुमन, भगवती शरण वर्मा, डॉ. रामविलास शर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित की पावन धरती है. ’’ इस अवसर पर उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज, प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह, विधायक पंकज गुप्ता, आशुतोष शुक्ल, अनिल सिंह, बंबा लाल दिवाकर, ब्रजेश रावत, श्रीकांत कटियार, भाजपा की जिला प्रभारी अर्चना मिश्रा, जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार आदि मौजूद रहे.