कांग्रेस ने केरल के मुख्यमंत्री विजयन पर ‘तानाशाही मानसिकता’ से काम करने का आरोप लगाया
(Photo Credits ANI)

कन्नूर (केरल), 11 दिसंबर : केरल में विपक्षी कांग्रेस ने बुधवार को सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) पर अन्य राजनीतिक दलों के प्रति ‘असहिष्णु’ होने और उन्हें मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के गृह गांव में भी स्वतंत्र रूप से काम करने की आजादी नहीं देने का आरोप लगाया है. विपक्ष के नेता वी. डी. सतीशन ने यहां पत्रकारों से कहा कि माकपा और मुख्यमंत्री विजयन ‘तानाशाही मानसिकता’ के साथ काम कर रहे हैं, जो स्वीकार नहीं किया जा सकता. वह मुख्यमंत्री विजयन के गृहक्षेत्र पिनराई के निकट वेंडुट्टाई में कांग्रेस बूथ समिति के उस नए कार्यालय का दौरा करने के बाद बोल रहे थे जिसमें हाल ही में कथित तौर पर तोड़-फोड़ की गई थी.

कांग्रेस ने पिछले शनिवार को माकपा पर ‘बर्बरता की साजिश रचने’ का आरोप लगाया. इस घटना को ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ और ‘निंदनीय’ बताते हुए उन्होंने कहा, ‘‘यह घटना मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के गृह क्षेत्र में हुई थी, जहां एक राजनीतिक दल के कार्यालय में तोड़फोड़ की गई और आग लगा दी गई.’’ विपक्ष के नेता ने जानना चाहा कि राज्य में किस तरह का लोकतंत्र कायम है, जहां अन्य राजनीतिक दलों को मुख्यमंत्री के गांव में भी काम करने की अनुमति नहीं है. सतीशन ने कहा कि मुख्यमंत्री एक ‘तानाशाह’ की तरह काम कर रहे हैं . उन्होंने मुख्यमंत्री से इसका जवाब देने की मांग की. यह भी पढ़ें : Loan App Harassment: 2 हजार रुपये कर्ज वसूली के लिए लोन ऐप्स ने वायरल की पत्नी की एडिटेड फोटो, परेशान पति ने की आत्महत्या

उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ के लिए जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.’’ उन्होंने कहा कि हमलावरों के सत्तारूढ़ पार्टी के साथ घनिष्ठ संबंधों के बारे में सभी जानते हैं. विपक्ष के नेता ने पार्टी के क्षतिग्रस्त स्थानीय कार्यालय का दौरा किया. इससे कुछ दिन पहले केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) प्रमुख के. सुधाकरन ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि माकपा के कार्यालयों को रातोंरात ध्वस्त किया जा सकता है.