ताजा खबरें | कांग्रेस ने सरकार पर आर्थिक कुप्रबंधन का आरोप लगाया, भाजपा ने कहा कि रामराज्य स्थापित हुआ

नयी दिल्ली, सात फरवरी कांग्रेस ने मंगलवार को सरकार पर आर्थिक कुप्रबंधन का आरोप लगाया, वहीं भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार देश में रामराज्य स्थापित कर रही है।

लोकसभा में बुधवार को ‘वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम केंद्रीय बजट, लेखनुदानों की मांगों, अनुदानों की अनुपूरक मांगों, जम्मू-कश्मीर संघ राज्य क्षेत्र अंतरिम बजट, जम्मू-कश्मीर संघ राज्य क्षेत्र के लिए लेखानुदानों की मांगों और जम्मू-कश्मीर संघ राज्य क्षेत्र के लिए अनुदानों की अनुपूरक मांगों’ पर चर्चा हुई।

चर्चा की शुरुआत करते हुए कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सरकार पर कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में आंकड़े छिपाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब ‘एनडीए’ (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-राजग) का मतलब ‘नो डेटा अवेलेबल’ (कोई आंकड़ा उपलब्ध) हो गया है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री थरूर का कहना था कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में युवा, महिला, गरीब और किसान के रूप में चार ‘जातियों’ की बात की है, लेकिन सच्चाई यह है कि इस सरकार में इन्हीं चार वर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ी है।

उन्होंने दावा किया कि पिछले 10 साल में लोगों के साथ विश्वासघात हुआ है, जबकि सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ के नारे और लोक-लुभावन बातें करके सत्ता में आई थी।

थरूर ने बेरोजगारी का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘आज युवा रोजगार की तलाश में अपनी जान जोखिम में डालकर इजराइल जाने को तैयार हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार का दावा है कि 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया। अगर ऐसा है तो 81 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देने की जरूरत क्यों पड़ रही है?’’

थरूर का कहना था कि संप्रग सरकार के समय सबसे तेजी से गरीबी कम हुई थी जब 2005 से 2015 के दौरान 27 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले थे।

उन्होंने कहा कि सरकार उन सभी मोर्चों पर विफल है जहां वह अपनी पीठ थपथपाती है।

थरूर ने कहा, ‘‘हमारी अर्थव्यवस्था और आम आदमी को प्रभावित करने वाले संकट के समाधान के लिए सरकार ने कुछ नहीं किया है। आने वाला चुनाव दूसरे दलों को मौका देगा कि वे सरकार को उसकी बयानबाजी को लेकर आईना दिखाएं।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के पास सिर्फ कथनी है, करनी नहीं है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद निशिकांत दुबे ने चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दस साल के शासन में अयोध्या में राम मंदिर ही स्थापित नहीं हुआ है, बल्कि देश में रामराज्य भी स्थापित हुआ है।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में केवल उन स्थानों से निकाली जा रही है जो बांग्लादेशी घुसपैठियों के केंद्र हैं।

दुबे ने कहा कि 1947 से 1990 तक कांग्रेस की सरकारों के समय ‘लाइसेंस परमिट कोटा राज’ रहा, जब केवल कांग्रेस समर्थक उद्योगपतियों को ही उद्यम करने का अधिकार होता था। उन्होंने कहा ‘‘ 2004 से 2014 तक संप्रग की सरकारों के समय ‘लूट राज’ रहा जिसमें 2जी स्पेक्ट्रम समेत अनेक घोटाले सामने आए।’’

दुबे ने आरोप लगाया, ‘‘कांग्रेस की सरकारों ने मुस्लिम तुष्टीकरण के अलावा देश के आम जनमानस के बारे में सोचने की कभी कोशिश ही नहीं की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी की सरकार में 2014 से 2024 तक के दस साल में राम मंदिर ही स्थापित नहीं हुआ, बल्कि देश में रामराज्य भी स्थापित हुआ।’’

दुबे ने पिछले दिनों कांग्रेस सांसद डी के सुरेश के ‘अलग देश’ वाले कथित बयान के परोक्ष संदर्भ में कहा कि कांग्रेस की ‘टुकड़े टुकड़े गैंग’ वाली सोच की वजह से बंगाल से अलग बांग्लादेश और पंजाब से अलग पाकिस्तान देश बनाया गया था और अब फिर से विभाजन की बात हो रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश में दो बड़ी यात्राएं की हैं।

दुबे ने कहा कि देश में पुनर्जागरण के लिए सोमनाथ से अयोध्या तक यात्रा निकाली गई थी जिसके परिणामस्वरूप अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाया गया, तो कन्याकुमारी से कश्मीर तक दूसरी यात्रा निकालकर यह संदेश दिया गया कि एक देश में ‘दो विधान, दो निशान, दो प्रधान’ नहीं हो सकते और इसके नतीजतन अनुच्छेद 370 को समाप्त किया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘दोनों ही संकल्पों को सिद्धि तक पहुंचाया गया और दोनों ही यात्राओं में मोदीजी की सहभागिता थी।’’

दुबे ने कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का उल्लेख करते हुए कहा कि ‘‘वहीं कांग्रेस की यात्रा का उद्देश्य आपदा में अवसर खोजना है’’।

उन्होंने कहा कि पूरे देश को पता है कि मणिपुर के हालात बहुत खराब हैं, लेकिन यह ‘टुकड़े टुकड़े गैंग वाली कांग्रेसी मानसिकता’ थी कि यात्रा को मणिपुर से शुरू किया गया।

भाजपा सदस्य ने यात्रा के पड़ाव वाले स्थानों में मुर्शिदाबाद, गोड्डा, मालदा, धुबरी समेत अनेक जगहों का उल्लेख करते हुए कहा कि ये सभी ‘‘बांग्लादेशी घुसपैठियों के केंद्र’’ हैं।

दुबे ने कहा कि इन स्थानों पर जनसंख्या को नियंत्रित करना जरूरी है क्योंकि यहां जनसांख्यिकी बदल रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)