देश की खबरें | छत्तीसगढ़ में 249 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

रायपुर, 25 जुलाई छत्तीसगढ़ में शनिवार को 249 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। इसी के साथ राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर सात हजार से अधिक हो गई है। राज्य की राजधानी रायपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित कांग्रेस के एक नेता की मृत्यु हो गई है।

राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि आज 249 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई । उनमें रायपुर जिले से 123, दुर्ग से 47, बिलासपुर से 17, कांकेर से 13, जांजगीर-चांपा से 12, बस्तर से 11, कोण्डागांव से छह, रायगढ़, बलौदाबाजार, राजनांदगांव और जशपुर से चार-चार, कबीरधाम से दो तथा कोरबा और नारायणपुर से एक-एक मरीज शामिल हैं। मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

यह भी पढ़े | Mann Ki Baat 2020: पीएम मोदी कल सुबह 11 बजे देश की जनता से करेंगे 'मन की बात', कोरोना महामारी को लेकर लोगों की होगी खास निगाहें.

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को जिन लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई उनमें कांकेर और दुर्ग जिले के सीमा सुरक्षा बल के 29 जवान भी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य में बीएसएफ के 273 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इनमें से 91 जवानों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। वहीं एक जवान की मृत्यु हुई है।

यह भी पढ़े | पीएम मोदी कल 11 बजे करेंगे 'मन की बात': 25 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

बीएसएफ के जवानों को राज्य के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में तैनात किया गया है। उनका मुख्यालय दुर्ग जिले के भिलाई में स्थित है।

अधिकारियों ने बताया कि राजधानी रायपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित कांग्रेस नेता समेत तीन लोगों की मौत हो गई है।

उन्होंने बताया कि रायपुर के ईदगाह भाठा निवासी 52 वर्षीय पुरूष कोरोनरी रक्त वाहिका की बीमारी, रक्तचाप और कार्डियोमेगेली से पीड़ित थे। श्वसन में तकलीफ और खांसी के लक्षणों के साथ उन्हें 18 जुलाई को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान आज उसकी मृत्यु हो गई।

राज्य के सत्ताधारी दल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि इदगाह भाठा निवासी पुरूष मरीज कांग्रेस के नेता थे। वह संगठन में पदाधिकारी भी रह चुके थे।

अधिकारियों ने बताया कि रामकुण्ड रायपुर निवासी 58 वर्षीय महिला डायबिटीज और उच्च रक्तचाप से पीड़ित थी। उसे इस महीने की 22 तारीख को डाक्टर भीमराव अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 23 जुलाई को श्वसन और हृदयगति रूकने की वजह से उसकी मृत्यु हो गई। बाद में उसके नमूने में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई।

उन्होंने बताया कि रायपुर के कृष्णा नगर निवासी 10 वर्षीय बालिका गंभीर हिपेटाईटिस और हिपेटिक इनसेफेलोपेथी से पीड़ित थी। उसे बेहोशी की हालत में 19 जुलाई को रायपुर के एम्स में भर्ती कराया गया था। आज इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए 280964 नमूनों की जांच की गई है। जांच से 7087 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। राज्य में कोविड-19 के 4683 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। राज्य में फिलहाल 2365 मरीजों को इलाज चल रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस से 39 लोगों की मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि राज्य के सभी 28 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण पहुंच चुका है। वहीं पिछले एक माह के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के चार हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य के रायपुर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 1977 मामले सामने आए हैं।

संजीव

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)