आइजोल, 30 अप्रैल मिजोरम में मारा स्वायत्तशासी जिला परिषद (एमएडीसी) चुनाव के लिए एक सप्ताह से भी कम समय बचा है और राजनीतिक दल वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले होने वाले इस चुनाव में जीत हासिल करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। दक्षिण मिजोरम के सियाहा जिले में मारा लोगों की 25 सदस्यीय परिषद के चुनाव के लिए पांच मई को मतदान होगा।
राज्य में सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने सभी 25 सीट पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। परिषद में इस समय भारतीय जनता पार्टी सत्ता में है और उसने 24 सीट पर अपने उम्मीदवार खड़े किये हैं। कांग्रेस ने 23 सीट पर प्रत्याशी घोषित किया है।
राज्य का मुख्य विपक्षी दल जोराम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) पहली बार एमएडीसी का चुनाव लड़ रहा है और उसने आठ सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं।
एमएनएफ की ओर से कहा गया कि पार्टी को चुनाव में जीत का भरोसा है क्योंकि उसने लोगों के लिए बहुत सारे काम किये हैं। पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान की कमान संभालने वाले ग्रामीण मंत्री लालरुआतकीमा ने कहा, “मारा क्षेत्र में एमएनएफ कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए मैं परिषद के चुनाव में जीत के प्रति आश्वस्त हूं।”
कांग्रेस ने भी चुनाव में जीत का विश्वास जताया और दावा किया कि एमएनएफ सरकार से लोगों का भरोसा उठ गया है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वनलालमुआका ने कहा कि उनकी पार्टी को 25 में से कम से कम 14 सीट पर विजय प्राप्त करने की उम्मीद है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)











QuickLY