टीईटी में कथित कदाचार के आरोप में महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद के आयुक्त गिरफ्तार
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pxhere)

पुणे, 17 दिसंबर : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में कथित गड़बड़ी के सिलसिले में पुलिस ने महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद (एमएसईसी) के आयुक्त को गिरफ्तार किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

शहर के पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता ने बताया, ‘‘एमएससीई के आयुक्त तुकाराम सुपे को पुणे पुलिस की साइबर सेल ने टीईटी परीक्षा में कथित कदाचार के मामले में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है.’’ यह भी पढ़ें : Varanasi: पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वाराणसी में आयोजित अखिल भारतीय मेयर सम्मेलन में हिस्सा लिया

पुलिस ने कहा कि टीईटी में कथित कदाचार महाराष्ट्र आवास और क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) परीक्षा में पेपर लीक की जांच के दौरान सामने आया, जिसमें छह लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.