नयी दिल्ली, 29 जून : राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारत और पाकिस्तान के सीमा बलों के बीच कमांडर स्तर की एक बैठक हुई. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि बैठक मंगलवार को राज्य के बाड़मेर जिले के मुनाबाव में हुई. भारतीय पक्ष का नेतृत्व सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कमांडेंट जी. एल. मीणा ने किया और पड़ोसी देश का नेतृत्व पाकिस्तान रेंजर्स के विंग कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल मुराद अली खान ने किया. यह भी पढ़ें : UP: सत्ता के 100 दिन पूरे होने पर सीएम योगी पेश करेंगे सरकार का रिपोर्ट कार्ड
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ इस तरह की बैठकें स्थानीय कमांडर (बटालियन) स्तर पर सीमा सुरक्षा संबंधी मुद्दों का समाधान तलाशने के लिए की जाती हैं.’’ बीएसएफ 3,300 किलोमीटर से अधिक लंबी भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा का जिम्मा संभालता है.