मुंबई, 22 अप्रैल कोरोना वायरस प्रकोप के चलते लागू लॉकडाउन के चलते मुम्बई में फंसी 20 वर्षीय कोलंबियाई महिला ने आरोप लगाया है कि एक कनिष्ठ पुलिस अधिकारी ने एक होटल में उसकी ओर यौन पहलकदमी की। महिला ने यह आरोप अपनी शिकायत में लगाया है।
महिला ने कहा कि उसने एक ईमेल के जरिये एक शिकायत की है जिसकी पुष्टि बुधवार को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने की।
महिला ने कहा है, ‘‘मैं 22 फरवरी को पर्यटन वीजा पर मुंबई आयी थी और 31 मार्च तक बांद्रा के एक होटल में रही।’’
महिला ने कहा कि उसने धनराशि समाप्त होने के बाद दिल्ली स्थित कोलंबियाई दूतावास से सम्पर्क किया।
उसने अपनी शिकायत में कहा, ‘‘तदनुसार मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने एक अप्रैल को मुझे अंधेरी के मरोल स्थित एक लॉज में ठहराने में मदद की।’’
उसने आरोप लगाया कि संबंधित अधिकारी ने उससे पहले एक ड्रिंक के लिए पूछा जिसके लिए उसने इनकार कर दिया। उसने आरोप लगाया कि हालांकि वह मुझे मेरे फोन पर संदेश भेजता रहा।
महिला ने कहा, ‘‘उसने कई बार मुझसे जबर्दस्ती करने का प्रयास किया लेकिन मैंने उसे कमरे से बाहर धकेल दिया। अधिकारी ने मुझसे कहा कि उसे मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाने का अधिकार है क्योंकि वह मेरे रहने का किराया और अन्य खर्चों के लिए भुगतान कर रहा है।’’
शिकायतकर्ता ने यह भी कहा कि अधिकारी ने होटल कर्मचारियों को उसे भोजन एवं अन्य चीजें मुहैया कराने से रोक दिया।
उसने कहा, ‘‘मैं बहुत रोई और अपना वीडियो मेरे देश भेजा जो वायरल हो गया और उसके बाद मुम्बई नगर निगम के कुछ अधिकारी एक चिकित्सक के साथ 18 अप्रैल को आये और मुझे थोड़ा भोजन दिया। उन लोगों ने मेरे स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली।’’
उसने कहा, ‘‘मैं समझती हूं कि मुंबई पुलिस बहुत अच्छी है और संकट के इस समय में काफी मदद कर रही है लेकिन मुझे लगा कि मैं ऐसे व्यक्तियों के व्यवहार की जानकारी आपके संज्ञान में ले आऊं।’’
महिला ने कहा कि एक एनजीओ ने अंधेरी में एक अन्य होटल में ठहराने में उसकी मदद की।
इस बीच महिला को रहने के लिए नयी जगह का इंतजाम करने में मदद करने वाली शहर की एनजीओ ‘हारमोनी फाउंडेशन’ के अध्यक्ष डा. अब्राहम मथाई ने कहा, ‘‘हमें उसका वीडियो मिला जो कि स्पेनिश में था, हमने उसका अनुवाद अंग्रेजी में कराया।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)













QuickLY