जरुरी जानकारी | कोल इंडिया का उत्पादन फरवरी में चार प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली, एक मार्च सार्वजानिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का कोयला उत्पादन फरवरी 2022 में चार प्रतिशत बढ़कर 6.43 करोड़ टन पर पहुंच गया।

इससे पिछले वर्ष के इसी महीने में कंपनी ने 6.19 करोड़ टन कोयला का उत्पादन किया था।

कोल इंडिया ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि अपने उत्पादन को बढ़ाते हुए उसने फरवरी 2022 में 6.43 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया है।

बयान के अनुसार पिछले महीने की तुलना में फरवरी में कंपनी का औसत उत्पादन बढ़कर 23 लाख टन प्रतिदिन हो गया। जनवरी से तीन दिन कम होने के बावजूद, फरवरी में कंपनी का उत्पादन पिछले महीने के बराबर था।

कंपनी का चालू वित्त वर्ष के अंत तक 63 करोड़ टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य है।

सीआईएल ने अप्रैल से फरवरी 2021-22 के बीच 54.24 करोड़ टन कोयला का उत्पादन किया है। यह इस अवधि के दौरान हासिल अब तक का उच्च स्तर है। सालाना आधार पर यह 2.73 करोड़ टन अधिक है।

कोल इंडिया ने कहा, "कंपनी को वित्त वर्ष 2021-22 के समाप्त होने तक अब तक का सबसे अधिक उत्पादन हासिल करने की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2019-20 कंपनी ने अब तक का सबसे अधिक 60.7 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया था।"

इसके अलावा सीआईएल के कोयले की आपूर्ति में फरवरी 2022 के दौरान 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिससे यह पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में बढ़कर 5.74 करोड़ टन पर पहुंच गया है। इसमें 62 लाख टन की वृद्धि हुई है।

बयान में कहा गया कि कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनियां कोयले के उत्पादन और आपूर्ति को बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)