नई दिल्ली, एक सितम्बर कोल इंडिया ने मंगलवार को कहा कि अगस्त में उसका कोयले का उत्पादन 7.1 प्रतिशत की वृद्धि के साथ तीन करोड़ 71.7 लाख टन हो गया।
एक बयान में, कंपनी ने कहा कि इस दौरान कोयले के उठाव में 9.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: यहां सरकारी टीचरों की बल्ले-बल्ले, कोरोना काल में सैलरी बढ़ोतरी का हुआ ऐलान.
चालू वित्त वर्ष में पहली बार कोल इंडिया ने उत्पादन और उठाव दोनों में वृद्धि दर्ज की है।
अगस्त में कोयला उत्पादन 24.7 लाख टन बढ़कर तीन करोड़ 71.7 लाख टन हो गया। यह साल भर पहले की समान अवधि की तुलना में 7.1 फीसदी की बढ़ोतरी को दर्शाता है।
कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''गिरावट थाम ली गयी है और आगेउत्पादन और उठाव की गति को बरकरार रखने का प्रयास रहेगा। ''
कुल मिलाकर, कोल इंडिया ने पिछले महीने अलग-अलग उपभोग क्षेत्रों में चार करोड़ 43.4 लाख टन कोयले की आपूर्ति की, जो पिछले साल की समान अवधि में चार करोड़ 5.7 लाख टन थी।
राजेश
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)