जरुरी जानकारी | कोल इंडिया का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 106 प्रतिशत बढ़ा

कोलकाता, सात नवंबर कोल इंडिया लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 106 प्रतिशत उछलकर 6,044 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इससे पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 2,932 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

सार्वजनिक क्षेत्र की खनन कंपनी की शुद्ध बिक्री 2022-23 की सितंबर तिमाही में 29 प्रतिशत बढ़कर 27,538 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 21,292 करोड़ रुपये थी।

कोयले की वैश्विक स्तर पर कमी के कारण अधिक मांग से नीलामी में प्राप्ति बेहतर रही है, जिससे कंपनी का लाभ बढ़ा है।

वहीं, पिछली तिमाही यानी चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में दूसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ घट गया। तब कंपनी ने 8,834 करोड़ रुपया का मुनाफा कमाया था।

आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च 23,770 करोड़ रुपये रहा। बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 20,424 करोड़ रुपये था।

कोयला उत्पादक कंपनी ने सितंबर तिमाही के दौरान ई-नीलामी के जरिए 1.36 करोड़ टन कोयला बेचा। इसकी औसत प्राप्ति 6,061 रुपये प्रति टन थी जबकि विनियमित बिक्री 14.16 करोड़ टन रही।

कोल इंडिया के निदेशक मंडल ने प्रति शेयर 15 रुपये के अंतरिम लाभांश की भी घोषणा की है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)