अलीगढ़ (उप्र), 22 नवंबर अलीगढ़ जिले में एक कोचिंग सेंटर के मालिक को 12वीं कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना तब सामने आई जब क्वार्सी थाना क्षेत्र के सुरेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर के बाहर छात्राओं तथा अभिभावकों का एक समूह इकट्ठा हुआ और सेंटर के मालिक धनंजय पर आरोप लगाया।
उसने बताया कि भीड़ में आक्रोश बढ़ता देख आरोपी ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। उसने बताया कि पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया जिसके बाद धनंजय को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मयंक पाठक ने बताया कि पीड़िता को थाने बुलाया गया और उसकी शिकायत पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया।
पाठक के अनुसार कोचिंग संस्थान के छात्रों ने आरोप लगाया है कि इससे पहले भी आरोपी छात्राओं के साथ अनुचित व्यवहार करता रहा है और ऐसी घटनाओं की शिकायत करने की कोशिश करने पर उन्हें धमकी देता था।
सीओ ने बताया कि कुछ विद्यार्थियों ने दावा किया कि उन्होंने आरोपी की पत्नी से भी इस संबंध में शिकायत की थी।
पाठक ने कहा, ‘‘हम मामले की जांच कर रहे हैं और अन्य पीड़ितों से आग्रह है कि वे आगे आएं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)