उन्होंने बताया कि शहर के पश्चिमी क्षेत्र में बृहस्पतिवार रात 10 बजे के करीब यह गोलीबारी हुई।
पुलिस प्रमुख काल्विन विलियम्स ने संवाददाताओं को बताया कि मारा गया पुलिसकर्मी बीते 25 सालों से विभाग के साथ काम कर रहा था। उन्होंने कहा, “क्लीवलैंड ने अपने सबसे उम्दा अफसरों में से एक को खो दिया।” मारे गए अधिकारी के नाम की जानकारी अभी नहीं दी गई है।
क्लीवलैंड पुलिस पेट्रोलमेन्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जेफ फोलमर ने कहा कि एक अन्य व्यक्ति भी अधिकारी की कार में मृत मिला है हालांकि वह पुलिसकर्मी नहीं है। पुलिस ने उस व्यक्ति का विवरण भी तत्काल जारी नहीं किया है।
जांचकर्ताओं ने शुक्रवार की सुबह लोगों से अपील की है कि वे संदिग्ध हमलावर को पकड़ने में उनकी मदद करें।
यह भी पढ़े | Assam: 30 सितंबर तक बंद रहेंगे स्कूल, मुख्य सचिव कुमार संजय कृष्णा ने दी जानकारी.
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)