देश की खबरें | जयपुर में सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक कक्षाएं नहीं लगी

जयपुर, तीन जनवरी राजस्थान सरकार की ओर से रविवार रात कोरोना संबंधी जारी दिशा निर्देशो के अनुसार सोमवार को जयपुर शहर के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में पहली से आठवीं तक की कक्षाएं नहीं लगी।

शीतकालीन अवकाश के बाद सोमवार से स्कूल पुन: खुलने वाले थे।

जयपुर के एक निजी स्कूल के शिक्षक ने बताया कि ‘‘ कक्षाओं में आने वाले छात्रों की संख्या पहले से कम थी और अब दिशा निर्देशों के अनुसार कक्षाओं की नियमित शैक्षणिक गतिविधियों को तीन जनवरी से नौ जनवरी तक बंद कर दिया गया है। ऑनलाईन कक्षाएं पहले की तरह जारी है।’’

उन्होंने कहा कि जब स्कूल पुन्: शुरू हुए तो लगभग आधे अभिभावकों ने स्कूल शुरू होने पर उनके बच्चों को कक्षा में नियमित पढाई के लिये जाने की लिखित सहमति नहीं दी थी। स्कूलों के बाहर बच्चों की भीड नहीं थी।

स्कूल के बच्चों को छोड़ने वाले टैक्सी चालक संतोष गुर्जर ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका से रोजी रोटी पर असर पडना शुरू हो गया क्योंकि अभिभावकों ने सोमवार से टैक्सी सेवाएं बंद कर दी है।

उन्होंने कहा कि ‘‘पिछले दो तीन महीने से मेरी टैक्सी में कुछ ही छात्र स्कूल जा रहे थे, लेकिन वह भी अब बंद हो गया है।’’

कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए रविवार को जयपुर शहर में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों को तीन जनवरी से नौ जनवरी तक बंद करने का फैसला किया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)