नयी दिल्ली, 13 जुलाई केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में दिल्ली का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.39 रहा जो पिछले वर्ष की तुलना में 2.52 प्रतिशत अधिक है।
सोमवार को घोषित 12वीं कक्षा के परिणामों में लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है।
दिल्ली पूर्वी क्षेत्र में परीक्षा में 96.31 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई जबकि 92.33 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए।
इसी तरह दिल्ली पश्चिमी क्षेत्र में छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 96.59 रहा जबकि छात्रों का 92.71 प्रतिशत रहा।
यह भी पढ़े | राहुल गांधी का मीडिया पर बड़ा आरोप, बड़े हिस्से पर फासीवादी ताकतों का कब्जा.
सरकारी स्कूलों ने निजी स्कूलों की तुलना में दोनों क्षेत्रों में उच्च उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज किया है, जिसमें पिछले साल की तुलना में काफी वृद्धि हुई है।
दिल्ली पूर्वी क्षेत्र में सरकारी स्कूलों का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.68 रहा जबकि निजी स्कूलों का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.69 प्रतिशत रहा।
दिल्ली पश्चिम क्षेत्र में सरकारी स्कूलों का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.91 प्रतिशत रहा जबकि निजी स्कूलों का 92.12 प्रतिशत रहा।
परीक्षा परिणामों पर खुशी जताते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘यह घोषणा करते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि दिल्ली सरकार के स्कूलों का सीबीएसई कक्षा 12वीं का परिणाम इस वर्ष 98 प्रतिशत रहा जो अब तक का सबसे अधिक है। यह ऐतिहासिक है। मेरी टीम शिक्षा, सभी छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों और शिक्षा अधिकारियों को बधाई। आप सभी पर गर्व है।’’
कोविड-19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर शेष बची परीक्षाओं को रद्द किये जाने के बाद वैकल्पिक मूल्यांकन योजना के आधार पर परिणाम घोषित किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)