![पाकिस्तानी सेना मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने कहा- LoC पर भारतीय सेना की गोलीबारी में मारे गए पाक के नागरिक पाकिस्तानी सेना मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने कहा- LoC पर भारतीय सेना की गोलीबारी में मारे गए पाक के नागरिक](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/06/5e5796b762db4-380x214.jpg)
मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार (Photo Credits: Twitter)
इस्लामाबाद, 18 जून: पाकिस्तानी सेना ने कहा कि भारतीय सेना द्वारा नियंत्रण रेखा पर की गई कथित गोलीबारी में पाकिस्तान के कम से कम चार नागरिक मारे गए हैं. पाकिस्तानी सशस्त्र बलों के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार (Babar Iftikhar) ने बताया कि गोलीबारी में नियंत्रण रेखा के पास निकियाल और बागसर सेक्टर में स्थानीय नागरिकों को निशाना बनाया गया.
उन्होंने एक बयान में कहा "भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा के पास निकियाल और बागसर सेक्टर में बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और असैन्य लोगों को निशाना बनाया."
अधिकारी ने बताया कि रत्ता जब्बार और लेवाना खैतर गांव में एक महिला सहित चार नागरिक मारे गए और एक अन्य घायल हो गया. प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने भी ‘‘ भारतीय गोलीबारी का मुंह तोड़ जवाब दिया’’.