देश की खबरें | बंगाल में नागरिक पुलिस कार्यकर्ता की सड़क दुर्घटना में मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

वर्धमान (प बंगाल), पांच नवंबर पश्चिम बंगाल के पूर्व वर्धमान जिले में नागरिक पुलिस के एक कार्यकर्ता की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश: आगरा में मजार को भगवा रंग में रंगने पर 2 गिरफ्तार, IPC की धारा 295 के तहत मामला दर्ज.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना बुधवार को पुरसा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर हुई जब गलसी पुलिस थाने से संबद्ध 30 वर्षीय मंटू कुमार दाव यातायात ड्यूटी पर थे।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक उत्तर प्रदेश का निवासी है और उसकी पहचान नौशाद सहरुद्दीन अहमद के रूप में की गई है।

यह भी पढ़े | नेपाल: भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवने ने नेपाल सेना मुख्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर का किया निरीक्षण : 5 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि आरोपी ने दाव पर ट्रक चढ़ाने के बाद माझेरपुल क्षेत्र में एक अन्य ट्रक को टक्कर मारी जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।

अधिकारी ने कहा कि स्थानीय लोगों ने पुरसा पर राजमार्ग अवरुद्ध कर वाहनों की गति पर नियंत्रण बढ़ाने की मांग की और पुलिस द्वारा समझाने बुझाने के बाद प्रदर्शन समाप्त किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

img