उत्तर प्रदेश: आगरा में मजार को भगवा रंग में रंगने पर 2 गिरफ्तार, IPC की धारा 295 के तहत मामला दर्ज
गिरफ्तार/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

आगरा, 5 नवंबर: आगरा में एक मजार को भगवा रंग (Saffron Colour) में रंगने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों की पहचान शुभम पंडित (Shubham Pandit) और बालकृष्ण (Balkrishna) के रूप में हुई है. उन्हें किसी भी वर्ग के धर्म का अपमान करने (धारा 295) और जानबूझकर किसी भी व्यक्ति की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाने के लिए आईपीसी की धारा 298 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

एसपी सिटी बोटरे रोहन प्रमोद ने कहा कि शहर में धार्मिक सद्भाव को बहाल करने के प्रयास में पुलिस ने भगवा रंग को हटा दिया है. उन्होंने कहा कि आगरा में तीन पुलिस स्टेशनों ताजगंज, रकाबगंज और लोहामंडी में तीन प्राथमिकी दर्ज की गई हैं.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के मथुरा में मस्जिद में ‘Hanuman Chalisa’ पढ़ने का आरोप, चार युवक गिरफ्तार

उन्होंने मंगलवार को मजार (पीर की समाधि और मंदिर के चारों ओर की रेलिंग) को रंगा था और बुधवार शाम को गिरफ्तार हो गए थे.