06 Nov, 00:18 (IST)

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने गुरुवार को कहा कि सरकार शादी के लिए धर्म परिवर्तन पर प्रतिबंध लगाने संबंधी कानून लाने के लिए विशेषज्ञों से बातचीत कर रही है. येदियुरप्पा ने यहां भाजपा की राज्य कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा, "कर्नाटक ने हमेशा लव जिहाद को चिंता का विषय माना है. मैं अपने पार्टी सहयोगियों से सहमत हूं कि हमें शादी के लिए धर्म परिवर्तन पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक कानून की जरूरत है."

05 Nov, 23:12 (IST)

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए आईपीएल 2020 के पहले क्वालिफायर मुकाबले में आज मुंबई ने दिल्ली को 57 रन से मात देते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है.

05 Nov, 22:19 (IST)

गुन्नौर के गांव रसूलपुर में दो रिश्तेदारों में खेत की मेड़ पर लगे पेड़ को काटने के विवाद में मारपीट और फायरिंग हुई जिसमें दो व्यक्तियों की मौत हो गई. दोनों पक्षों से गिरफ्तारियां सुनिश्चित की जा रही हैं: यमुना प्रसाद, SP संभल, उत्तर प्रदेश

05 Nov, 21:22 (IST)

दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार यानि आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जा रहे आईपीएल 2020 के पहले क्वालिफायर मुकाबले में मुंबई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए हैं. टीम के लिए मध्यक्रम के युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 38 गेंद में 51 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली. सूर्यकुमार यादव ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान छह चौके और दो छक्का लगाया.

05 Nov, 20:14 (IST)

हरियाणा के लोगों को राज्य की 75% निजी नौकरियों में आरक्षण देने वाला विधेयक हरियाणा विधानसभा में पास हुआ.

05 Nov, 20:04 (IST)

IPL 2020: मुंबई इंडियंस को मिला पहला झटका, रोहित शर्मा शून्य पर आउट

05 Nov, 18:55 (IST)

हम यह लंबे समय से कह रहे हैं कि नीतीश कुमार जी बिगड़ गए हैं और वे बिहार का प्रबंधन नहीं कर पा रहे हैं: तेजस्वी यादव

05 Nov, 18:55 (IST)

हम यह लंबे समय से कह रहे हैं कि नीतीश कुमार जी बिगड़ गए हैं और वे बिहार का प्रबंधन नहीं कर पा रहे हैं: तेजस्वी यादव

05 Nov, 17:25 (IST)

नेपाल की राष्ट्रपति बिध्या देवी भंडारी ने भारत के सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे को 'जनरल ऑफ द नेपाल आर्मी’ के मानद रैंक से किया सम्मानित

05 Nov, 16:18 (IST)

पूर्णिया में एक चुनावी रैली के दौरान बिहार के सीएम और जदयू प्रमुख नीतीश कुमार ने कहा- यह मेरा आखिरी चुनाव है

Load More

देश और दुनिया में अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी दिख रही है, लेकिन अब ही कई ऐसे शहर और देश हैं जहां महामारी ने फिर एक बार अपनी गति पकड़ ली है. अब दिल्ली सरकार आज वैश्विक महामारी को लेकर रिव्यू मीटिंग करेगी. दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के एक ही दिन में 6842 नए मामलों के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4.09 लाख के पार हो गई है. 51 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 6,703 पहुंच गई है. राजधानी में इस बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इसे महामारी की ‘तीसरी लहर’ कहा जा सकता है.

वहीं महाराष्ट्र सरकार आज से सिनेमा हॉल खोलने जा रही है. इस प्रक्रिया में स्विसमिंग पूल और योग सेंटर भी आज से खोले जायेंगे. कंटेनमेंट जोन के बाहर 50 फीसदी दर्शक क्षमता के साथ सिनेमा हॉल, थिएटर और मल्टीप्लेक्स खोलने की इजाजत दी गई है. महाराष्ट्र की सरकार की तरफ से बुधवार को नोटिफिकेशन जारी किया गया था. नोटिफिकेशन के अनुसार सिनेमा हॉल, थिएटर, और मल्टीनप्लेाक्सइ में खाने-पीने वस्तुओं को अंदर ले जाने की इजाजत नहीं होगी.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

कोर्ट ने रिपब्लिक टीवी के चीफ एडिटर और एंकर अर्नब गोस्वामी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अर्नब गोस्वामी को 53 वर्षीय इंटीरियर डिजाइनर को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में बुधवार तड़के पुलिस ने उनके आवास से गिरफ्तार किया था. इसके बाद पुलिस ने उन्हें अलीबाग कोर्ट में पेश किया.