विदेश की खबरें | चीन के विदेश मंत्री ब्रिक्स विदेश मंत्रियों की ऑनलाइन बैठक में हिस्सा लेंगे

बीजिंग, तीन सितंबर चीन के विदेश मंत्री वांग यी पांच देशों के समूह ब्रिक्स के विदेश मंत्रियों की ऑनलाइन बैठक में शुक्रवार को हिस्सा लेंगे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयींग ने पत्रकारों को बताया कि चीन के विदेश मंत्री यी ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका (बीआरआईसीएस या ब्रिक्स) के विदेश मंत्रियों की ऑनलाइन बैठक में हिस्सा लेंगे। इस बैठक की मेजबानी रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव करेंगे।

यह भी पढ़े | Kulbhushan Jadhav Case: इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने कुलभूषण जाधव केस को लेकर 6 अक्टूबर तक टाली सुनवाई.

हुआ ने कहा कि ब्रिक्स के विदेश मंत्रियों की बैठक अंतरराष्ट्रीय स्थिति तथा ब्रिक्स सहयोग पर केंद्रित होगी।

पांच देशों के विदेश मंत्रियों की ऑनलाइन बैठक ऐसे समय में हो रही है जब पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में यथास्थिति बदलने की चीन की कोशिश को भारत ने नाकाम कर दिया है।

यह भी पढ़े | Coronavirus Update: फ्रांस में 24 घंटे में दर्ज हुए COVID-19 के 7 हजार नए मामले दर्ज, कुल मामलों की संख्या 3,31,034.

भारतीय सेना ने सोमवार को कहा था कि चीनी सेना ने 29-30 अगस्त की दरमियानी रात को पैंगोंग झील के दक्षिणी तट पर "एक तरफा तरीके से" यथास्थिति बदलने के लिए "उकसावे वाली सैन्य गतिविधि" की, लेकिन भारतीय सेना ने इसे नाकाम कर दिया।

रूस के विदेश मंत्री ने 27 अगस्त को कहा था कि ब्रिक्स समूह के पांच विदेश मंत्री चार सितंबर को ऑनलाइन बैठक करेंगे। इस बैठक में सामयिक अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा तथा पांच देशों के बीच सहयोग पर चर्चा की जाएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)