चीन हमारा सबसे महत्वपूर्ण साझेदार है : तालिबान
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद (Photo Credits ANI)

पेशावर, 3 सितंबर: अफगान (Afghan) तालिबान (Taliban) ने चीन (China) को अपना 'सबसे महत्वपूर्ण साझेदार' बताते हुए कहा है कि उसे अफगानिस्तान (Afghanistan) के पुनर्निर्माण और तांबे के उसके समृद्ध भंडार का दोहन करने के लिए चीन से उम्मीद है. युद्ध (War) से परेशान अफगानिस्तान व्यापक स्तर पर भूख और आर्थिक बदहाली की आशंका का सामना कर रहा है.तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद (zabihullah mujahid) ने कहा कि समूह चीन की ‘वन बेल्ट (One Belt) ,वन रोड’ (One Road) पहल का समर्थन करता है जो बंदरगाहों, रेलवे, सड़कों और औद्योगिक पार्कों के विशाल नेटवर्क (Network) के जरिए चीन को अफ्रीका (Africa) , एशिया (Asia)  और यूरोप (से जोड़ेगी. यह भी पढे:Taliban Searching Porn Sites: अफगान वेश्याओं की लिस्ट जुटाने के लिए पोर्न साइट्स की पड़ताल करने में जुटे तालिबान के Death Squads, मकसद जानकर हो जाएंगे हैरान

जियो न्यूज ने मुजाहिद के हवाले से कहा, "चीन हमारा सबसे महत्वपूर्ण साझेदार है और हमारे लिए एक मौलिक और विशेष अवसर पेश करता है क्योंकि यह हमारे देश में निवेश और पुनर्निर्माण के लिए तैयार है. " मुजाहिद ने बृहस्पतिवार को एक इतालवी अखबार को दिए साक्षात्कार में यह टिप्पणी की.मुजाहिद ने कहा, "देश में तांबे की समृद्ध खदानें हैं, जो चीनियों की मदद से वापस संचालित हो सकती हैं. इसके अलावा, चीन दुनिया भर के बाजारों के लिए हमारा रास्ता है. "

चीन तालिबान के प्रति कुछ सकारात्मक बयान देता रहा है और उसने उम्मीद जतायी है कि विद्रोही उदार और विवेकपूर्ण घरेलू और विदेशी नीतियों का पालन करेंगे, सभी प्रकार के आतंकवाद का मुकाबला करेंगे, अन्य देशों के साथ सद्भाव से रहेंगे तथा अपने लोगों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की आकांक्षाओं पर खरे उतरेंगे.मुजाहिद ने कहा कि तालिबान क्षेत्र में रूस को भी एक महत्वपूर्ण भागीदार के रूप में देखता है और वह रूस के साथ अच्छे संबंध बनाए रखेगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)