Hong Kong–Mainland China Conflict: हांगकांग में जारी है चीन की ज्यादती, पिछले महीने 12 नागरिकों को लिया हिरासत में
चीन का झंडा (Photo Credits: PTI)

हांगकांग, 15 सितंबर चीन के अधिकारियों ने हांगकांग के 12 नागरिकों को पिछले महीने ताइवान में अवैध रूप से घुसने का प्रयास करने के आरोप में हिरासत में लेने की पुष्टि की है वहीं देश के विदेश मंत्रालय ने इन्हें अलगाववादी करार दिया।

दक्षिणी चीनी शहर शेनझेन के लोक सुरक्षा ब्यूरो की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, 16 से 33 वर्ष की आयु के 12 लोगों को अवैध रूप से सीमा पार करने के आरोप में चीनी कानून के अनुरूप ‘‘अनिवार्य आपराधिक हिरासत’’ में लिया गया है।

यह भी पढ़े | US Bans Five exports from China: अमेरिका और चीन में बढ़ी दरार, शिंजियांग पांच से निर्यात पर लगाया प्रतिबंध.

ब्यूरो ने कहा कि उन्हें 23 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था।

यह बयान चीनी अधिकारियों की पहली औपचारिक घोषणा है जिसमें कहा गया कि इन 12 लोगों को आपराधिक आरोपों का सामना करना पड़ेगा।

यह भी पढ़े | Coronavirus Update: कनाडाई PM जस्टिन टड्रो ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच की लोगों से सतर्क रहने की अपील.

पिछले महीने अधिकारियों ने 12 लोगों को समुद्र से हिरासत में लेने की पुष्टि की थी इनमें से कुछ लोग पिछले साल शहर में हुए सरकार विरोधी प्रदर्शनों से जुड़े थे।

माना जा रहा है कि ये 12 लोग ताइवान जा रहे थे। दरअसल जून में हांगकांग में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून पारित होने के बाद ताइवान प्रदर्शनकारियों के बीच एक लोकप्रिय विकल्प के तौर पर उभरा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)