US Bans Five Exports From China: अमेरिका और चीन में बढ़ी दरार, मुस्लिम बहुल शिंजियांग पांच से निर्यात पर लगाया प्रतिबंध
डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग (Photo Credits: Twitter)

वाशिंगटन: अमेरिका (US) और चीन (China) में तनातनी बढ़ती जा रही है. चीन पर प्रहार करते हुए अमेरिका ने चीन के शिंजियांग प्रांत (Xinjiang Province) से कपास, हेयर प्रोडक्ट, कंप्यूटर कंपोनेंट और कुछ टेक्स्टटाइल्स प्रोडक्ट्स के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है. अमेरिकी प्रशासन का कहना है कि शिंजियांग प्रांत में इन चीजों को बनाने के लिए बंधुआ मजदूरी करवाई जा रही है. चीनी सेना ने अमेरिका को विश्व शांति के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया

एक्टिंग डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (DHS) के उप सचिव केन कुइक्नेल्ली (Ken Cuccinelli) ने कहा "यह कार्रवाई करके, डीएचएस अवैध और अमानवीय बंधुआ मजदूरी का मुकाबला कर रहा है. यह एक प्रकार की आधुनिक गुलामी है, जिसका इस्तेमाल चीनी सरकार सामान बनाने के लिए कर रही है और अमेरिका में आयात करने की कोशिश करती है. जब चीन हमारी आपूर्ति श्रृंखलाओं में इन सामानों को आयात करने का प्रयास करता है, तब अमेरिकी श्रमिकों और व्यवसायों को भी नुकसान पहुंचाता है.”

उन्होंने कहा "राष्ट्रपति ट्रंप और यह विभाग हमेशा पहले अमेरिकी श्रमिकों और व्यवसायों को तवज्जो देगा और अमेरिकी नागरिकों को इन अहंकारी मानवाधिकारों के उल्लंघन में भाग लेने से बचाएगा." चीन में अमेरिकी राजदूत अगले महीने पद छोड़ेंगे

उल्लेखनीय है कि चीन का प्रांत शिनजियांग एक मुस्लिम बहुल प्रांत है. यहां रहने वाले उइगरों पर चीन खूब अत्याचार करता है. आरोप है कि चीनी सरकार उइगरों के मस्जिदों और कब्रिस्तानों को तबाह कर उनका सांस्कृतिक नरसंहार करती है. उइगरों के साथ अमानवीयता होने के चलते चीन को कई देश फटकार लगा चुके है. चीन उइगरों को बड़े पैमाने पर नजरबंदी शिविर में रखता है, उनकी धार्मिक गतिविधियों में दखल देने के कारण भी चीन की विश्व स्तर पर अक्सर आलोचना होती रहती है.