ब्रिटेन (Britain) के उलट इटली (Italy) और स्पेन (Spain) में छात्रों (Students) और शिक्षकों (Teachers) के लिए सामाजिक दूरी (Social Distancing) रखना तथा मास्क (Mask)पहनना अनिवार्य है. इटली, तुर्की (Turkey) और यूनान (Greece) में शिक्षकों को टीकाकरण का सबूत दिखाना होगा या फिर कोरोना वायरस (Corona Virus) जांच की ताजा रिपोर्ट दिखानी होगी जिसमें उनके संक्रमित नहीं होने की पुष्टि की गई हो.यह भी पढे: India and America Relations: अमेरिका ने भारत के साथ मजबूत रक्षा संबंधों के लिए प्रतिबद्धता दोहराई
फ्रांस में, बच्चे बृहस्पतिवार से स्कूल जाने लगे. यहां छह वर्ष और अधिक आयु के बच्चों के लिए मास्क पहनना आवश्यक किया गया है.ब्रिटेन में जुलाई माह में व्यवसायों तथा सामाजिक मेल मिलाप पर लगी महामारी संबंधी पाबंदियों में से लगभग ज्यादातर को हटा दिया गया था और अब ब्रिटेन यूरोप में सर्वाधिक संक्रमण दर वाले क्षेत्रों में शामिल है जहां पर प्रतिदिन संक्रमण के 30,000 नए मामले सामने आ रहे हैं.
पिछली लहरों के मुकाबले हालांकि यहां अस्पताल में भर्ती किए जाने की दर तथा मृत्यु दर कहीं कम है और इसकी वजह है टीकाकरण अभियान जिसमें 16 वर्ष से अधिक आयु के करीब 80 फीसदी लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है.