देश की खबरें | बाघिन के हमले में बच्चे की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

शहडोल, आठ दिसंबर मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में जंगल के एक गांव में बाघिन ने कथित तौर पर एक 12 वर्षीय लड़के पर हमला कर उसकी जान ले ली।

शहडोल के मुख्य वन संरक्षक पी के वर्मा ने मंगलवार को बताया कि संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के बफर जोन के पास स्थित बोचरो गांव का रहने वाला रोहित पनिका (12) सोमवार शाम को घर के पीछे शौच के लिए गया हुआ था तभी एक बाघिन ने उस पर हमला कर दिया और उसे उठाकर जंगल की ओर ले गई।

यह भी पढ़े | Arvind Kejriwal ने हाउस अरेस्ट का लगाया आरोप, बोले- किसान आंदोलन में जाने से रोका गया.

वर्मा ने बताया कि ग्रामीण जब तक शोर मचाते तब तक बाघिन लड़के को उठाकर ले जा चुकी थी, शाम को अंधेरा हो जाने के कारण उसको नहीं ढूंढा जा सका।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को सुबह वन विभाग के हाथियों और डॉक्टरों के साथ जंगल में बाघिन और बालक की तलाश शुरू की तो उन्हें लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर बालक का क्षत-विक्षत शव मिला।

यह भी पढ़े | NITI आयोग के CEO अमिताभ कांत ने कहा- भारत में ‘कुछ ज्यादा ही लोकतंत्र है’, सुधार के लिए राज्यों को आगे आना चाहिए.

उन्होंने बताया कि बालक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

उन्होंने बताया कि वन विभाग के अमले ने बाघिन को खोज लिया है और उसे पकड़ लिया गया है। बाघिन को फिलहाल बांधवगढ़ नेशनल पार्क, उमरिया के बाड़े में रखा जाएगा।

सं दिमो

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)