चंडीगढ़ में शराब कारोबारी के घर पर गोलीबारी में शामिल मुख्य शूटर गिरफ्तार

शराब कारोबारी अरविंद सिंगला के यहां स्थित आवास पर पिछले महीने हुई गोलीबारी में कथित रूप से शामिल मुख्य शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आरंभिक जांच में सामने आया है कि नाहर फिरोजपुर जेल में बंद गैंगस्टर बॉबी मल्होत्रा का करीबी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

चंडीगढ़, 20 जून: शराब कारोबारी अरविंद सिंगला के यहां स्थित आवास पर पिछले महीने हुई गोलीबारी में कथित रूप से शामिल मुख्य शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पंजाब पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि अमृतसर की इंद्रा कॉलोनी के निवासी नितिन नाहर को अटारी रोड पर कलर रिजॉर्ट के पास उसके साथी बिक्रमजीत सिंह के साथ गिरफ्तार किया गया जिसने उसे छिपने की जगह मुहैया कराई थी.

एक वक्तव्य में प्रवक्ता ने कहा कि अमृतसर (ग्रामीण) पुलिस और संगठित अपराध नियंत्रण इकाई के संयुक्त प्रयास से गोपनीय सूचना के आधार पर नाहर को गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी सेना मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने कहा- LoC पर भारतीय सेना की गोलीबारी में मारे गए पाक के नागरिक

उन्होंने कहा कि आरंभिक जांच में सामने आया है कि नाहर फिरोजपुर जेल में बंद गैंगस्टर बॉबी मल्होत्रा का करीबी है और उसके लारेंस बिश्नोई गिरोह के साथ भी संबंध हैं जिसने 31 मई को सेक्टर 33 स्थित अरविंद सिंगला के घर पर कथित रूप से हमला करवाया था.

Share Now

\