Maharashtra: बीजेपी नेता आशीष शेलार की मांग, CM उद्धव  ठाकरे को नवाब मलिक से जुड़े भूमि सौदों की जांच करानी चाहिए
बीजेपी नेता आशीष शेलार (Photo Credits ANI)

मुंबई: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की महाराष्ट्र इकाई के नेता आशीष शेलार (Ashish Shelar) ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) को अपने पूर्ववर्ती देवेंद्र फडणवीस द्वारा नवाब मलिक के खिलाफ संदिग्ध भूमि सौदों को लेकर लगाए गए आरोपों का संज्ञान लेना चाहिए और मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश देना चाहिए. शेलार ने यहां संवाददाताओं से कहा कि महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार को विधानसभा में विपक्ष के नेता फडणवीस द्वारा राज्य के मंत्री मलिक के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच का आदेश देना चाहिए. यह भी पढ़े: नवाब मलिक का देवेंद्र फडणवीस पर पलटवार, कहा- आपके मुखबिर कच्चे खिलाड़ी हैं, कल अंडरवर्ल्ड से आपके खेल को उजागर करूंगा

शेलार ने कहा, ‘‘नवाब मलिक ने आज स्वीकार किया कि उन्होंने उन लोगों से जमीन खरीदी है, जिन्हें 1993 के मुंबई बम विस्फोट मामले में उनकी भूमिका के लिए दोषी ठहराया गया.अब, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को अपने कैबिनेट सहयोगी नवाब मलिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करानी चाहिए और मामले की जांच करानी चाहिए. फडणवीस के दावों के बाद शेलार ने शिवसेना के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार पर निशाना साधा। भाजपा नेता ने कहा, ‘‘फडणवीस ने उजागर किया है कि कैसे एमवीए सरकार के कुछ मंत्रियों के अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोगों के साथ संबंध हैं. मलिक ने स्वीकार किया है कि उन्होंने (उपनगर कुर्ला में) जमीन बाजार दर से 1.5 गुना कम कीमत पर खरीदी है.

शेलार ने सवाल किया, ‘‘मलिक को इतनी जमीन कम दर पर कैसे मिल सकती है? क्या उन्होंने सोचा कि आम आदमी मूर्ख है?’’ फडणवीस ने आरोप लगाया है कि नवाब मलिक और उनके परिवार के सदस्यों ने एक दशक पहले 1993 के मुंबई बम विस्फोट मामले के दो दोषियों के साथ भूमि सौदे किए। मलिक ने सभी आरोपों का खंडन किया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)