बेंगलुरू, 21 सितंबर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने सोमवार को शुरू हुए राज्य विधानसभा के आठ दिवसीय मानसून सत्र की अवधि को कम करने का संकेत देते हुए कहा कि वह महत्वपूर्ण आवश्यक मुद्दों पर चर्चा के बाद जल्द ही इसे समाप्त करने के बारे में विपक्षी नेताओं के साथ चर्चा करेंगे।
सत्र 30 सितंबर तक निर्धारित है।
येदियुरप्पा ने कहा, "मैं बैठूंगा और विपक्ष के नेताओं के साथ बात करूंगा, यहां तक कि संसद सत्र की अवधि को भी कम किए जाने की संभावना है। कोविड-19 महामारी के कारण लगभग 55-60 विधायक आने और कार्यवाही में शामिल होने में सक्षम नहीं हैं।’’
उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा ‘‘मैं विपक्ष से अपील करूंगा कि ऐसी स्थिति में कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करें जो आवश्यक हैं और जितनी जल्दी हो सके सत्र को समाप्त करने का प्रयास करें, आइए देखते हैं कि वे (विपक्ष) इसमें कैसे सहयोग करते हैं।"
गौरतलब है कि राज्य के कई मंत्रियों और विधायकों को कोविड-19 से पीड़ित पाया गया है।
कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में इस संबंध में निर्णय होने की संभावना है।
हालांकि, नेता विपक्ष सिद्धरमैया ने सत्र को छोटा करने पर आपत्ति जताई तथा इसकी अवधि और बढ़ाने की मांग की।
उन्होंने कहा, "येदियुरप्पा ने मुझसे बात की। मैंने कहा कि यह सही है कि कोविड के मामले बढ़ रहे हैं, इसके लिए आप (सरकार) जिम्मेदार हैं।’’
सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘आप 35-40 विधेयक लाते हैं और आठ दिन के सत्र को भी छोटा करना चाहते हैं। हम इसके लिए सहमत नहीं होंगे। हम चाहते हैं कि इसे तीन सप्ताह तक बढ़ाया जाए। हम केवल सत्र के विस्तार के लिए सहमत होंगे।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY