नई दिल्ली, 13 मार्च: दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने कोविड-19 (COVID-19)की वजह से जान गंवाने वाले, सरकारी अस्पताल के लैब टेक्नीशियन के परिवार से शनिवार को भेंट कर उन्हें एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि दी. केजरीवाल ने उत्तरी दिल्ली के हिन्दू राव अस्पताल में काम करने वाले राकेश जैन की मां, पत्नी और बच्चों से भेंट की. यह भी पढ़े: COVID-19 Vaccine: देश में शुक्रवार को कोविड-19 रोधी टीके की 20 लाख से ज्यादा खुराकें दी गईं
उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार की ओर से आज मैंने राकेश जैन के परिवार को एक करोड़ रुपये का चेक दिया.’’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘किसी के जीवन के बदले में कोई मुआवजा नहीं होता, लेकिन मैं आशा करता हूं कि वित्तीय सहायता से परिवार को कुछ राहत मिलेगी.’’
पिछले एक साल में बड़ी संख्या में डॉक्टर, नर्स, अन्य स्वास्थ्य कर्मी तथा अग्रिम मोर्चे के कर्मी संक्रमित हुए और उनमें से कुछ की जान भी चली गई.
केजरीवाल ने कहा, ‘‘उनका (राकेश जैन का) बड़ा बेटा नौकरी की तलाश में है. दिल्ली सरकार उनके बेटे को नौकरी भी देगी. मैं राकेश जैन के परिवार को आश्वासन देता हूं कि दिल्ली सरकार भविष्य में भी जरुरत के वक्त हमेशा उनके साथ रहेगी.’’
कोविड-19 मरीजों की सेवा के दौरान संक्रमित हुए जैन को प्रीत विहार स्थित मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अगले ही दिन उनकी मौत हो गई थी.
दिल्ली के रहने वाले जैन ने 1988 में सेवा शुरू की थी और 2022 में सेवानिवृत्त होने वाले थे.
बयान के अनुसार, उनके परिवार में मां, पत्नी और दो बच्चे हैं. पत्नी गृहणी हैं, बड़ा बेटा नौकरी की तलाश में है और छोटा बेटा स्नातक की पढ़ाई कर रहा है.