जयपुर, 11 दिसंबर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उनके मंत्रिपरिषद के सदस्यों, सैन्य अधिकारियों ने हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और अन्य सैन्यकर्मियों को शनिवार को यहां श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री गहलोत ने यहां स्थित अमर जवान ज्योति पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत सीडीएस जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और सशस्त्र सेनाओं के अन्य अधिकारियों-जवानों को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने दिवंगत सैन्य अधिकारियों एवं जवानों की तस्वीरों के समक्ष पुष्पचक्र भी अर्पित किया।
गहलोत ने कहा कि इस हादसे से पूरा देश स्तब्ध है। सभी को गहरा आघात लगा है। दुःख की इस घड़ी में समूचे देश की सहानुभूति दिवंगत जनरल रावत एवं अन्य सैन्य अधिकारियों-जवानों के परिवार के साथ है।
उन्होंने कहा, “ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करे एवं शोकसंतप्त परिवारों को यह आघात सहन करने की शक्ति दे।’’ उन्होंने यह भी कहा कि पूरा देश कभी इस घटना को नहीं भूल पाएगा।
हेलिकॉप्टर दुर्घटना में राजस्थान मूल के दो सैन्यकर्मियों की मौत पर गहलोत ने कहा, “ राजस्थान के भी दो जवान शहीद हुए हैं और सीमा पर किसी भी प्रदेश के जवान का शहीद होना पूरे देश को दुखी करता है। इसी भावना के साथ, राजस्थान को गर्व है कि राज्य में घर-घर में ऐसे जवान हैं, जो देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं।”
इस अवसर पर राज्य मंत्रिपरिषद के सदस्य, अन्य जनप्रतिनिधि, सेना के अधिकारियों-जवानों तथा राज्य सरकार के अधिकारी-कर्मचारियों ने भी दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत सैन्यकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)