Madhya Pradesh: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में कर्मचारियों को दिया दिवाली का तोहफा, महंगाई भत्ते में आठ प्रतिशत की वृद्धि
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Photo Credits: ANI)

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) को दीवाली (Diwali) का तोहफा देते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने बृहस्पतिवार को उनके महंगाई भत्ते में आठ प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की. चौहान ने यहां बयान जारी कर कहा, '' मेरे प्रदेश के कर्मचारी सच्चे अर्थों में कर्मयोगी हैं. कोरोना (Corona) काल में कर्मचारियों ने जो सेवा की है, वह निश्चय ही अभिनंदनीय है.'' 7th Pay Commission: सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिया दिवाली गिफ्ट, DA में 3 फीसदी बढ़ोतरी को मंजूरी

उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल में राज्य को महामारी की दो लहरों का सामना करना पड़ा था. इस कारण एक ओर सरकार का खर्च बढ़ा, वहीं दूसरी ओर राजस्व आय में भारी कमी आई. इसीलिए सरकार ने उस कठिन समय में कर्मचारियों को दी जाने वाली वेतन-वृद्धि को कुछ समय के लिए स्थगित किया था.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब राज्य सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाने और वेतन-वृद्धि देने का निर्णय लिया है. चौहान ने कहा, ‘‘प्रदेश के सभी शासकीय सेवकों का महंगाई भत्ता आठ प्रतिशत बढ़ाया जाएगा. कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता नवंबर 2021 में भुगतान होने वाले, अक्टूबर 2021 के वेतन में जुड़कर मिलेगा. इसके साथ ही अब प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारियों को मिलने वाला कुल महंगाई भत्ता 12 प्रतिशत से बढ़कर 20 प्रतिशत हो जाएगा.’’

उन्होंने कहा कि महामारी के चलते राज्य की वित्तीय स्थिति अत्यधिक प्रभावित होने से शासकीय सेवकों को जुलाई 2020 और जनवरी 2021 में मिलने वाली वेतनवृद्धि भी स्थगित रखी गयी थी. राज्य सरकार ने अब यह निर्णय लिया है कि लंबित वेतनवृद्धि का 50 प्रतिशत नवम्बर 2021 में भुगतान होने वाले, अक्टूबर 2021 के वेतन के साथ दिया जाएगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)