देश की खबरें | लातेहार के प्रधान जिला न्यायाधीश हुए कोरोना संक्रमित, एक की कोरोना से मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

लातेहार, 19 सितंबर झारखंड के लातेहार जिले के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विष्णुकांत सहाय कोरोना के शिकार हो गए हैं।

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि सिविल सर्जन डॉ. एसके श्रीवास्तव ने की है।

यह भी पढ़े | Farooq Abdullah in Lok Sabha: लोकसभा में फारूक अब्दुल्ला बोले- जम्मू और कश्मीर में लोगों के पास नहीं है 4G की सुविधा, वे कैसे आगे बढ़ेंगे.

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को ही उनका नमूना जांच के लिए लिया गया था। जांच के बाद वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये है।

जिला सिविल सर्जन (सीएस) ने बताया कि चिकित्सकीय निगरानी में उनके आवास पर ही प्रोटोकॉल के तहत उनका इलाज शुरू कर दिया गया है।

यह भी पढ़े | लोकसभा में बोले फारूक अब्दुल्ला, बार्डर पर तनाव कम करने के लिए भारत को पाकिस्तान से करनी चाहिए बातचीत: 19 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

इसके अलावा जिले में 28 नए मरीज मिले हैं।

उपायुक्त जिशान कमर के निर्देश पर कोराना वायरस के मरीजों के संपर्क में आये व्यक्तियों का पता लगाा जा रहा है। जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1348 पर पहुंच गई है, इनमें से 1107 व्यक्ति इलाज के बाद ठीक होचुके हैं। वहीं अबतक जिले में कोरोना से दो व्यक्तियों की मौत हो चुकी है।

ताजा मामला मनिका प्रखंड का है। मुख्यालय के पूर्व मुखिया सत्येंद्र सिंह के पिता झबर सिंह की मौत कोरोना से हो गयी। वर्तमान में कुल 241 कोरोना संक्रमित मामले जिले में रह गए हैं।

उपायुक्त जिशान कमर ने जिलावासियों से बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकलने, अफवाहों पर ध्यान नहीं देने, स्वास्थ विभाग द्वारा जारी निर्देशों तथा सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की है।

, इन्दु,

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)