Chhattisgarh: सरकारी आवासीय प्रशिक्षण केंद्र की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म, पांच अन्य से छेड़छाड़
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay.com)

जशपुर, 24 सितंबर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में दिव्यांग बच्चों के लिए सरकार द्वारा वित्त पोषित आवासीय प्रशिक्षण केंद्र में रह रही 17 वर्षीय एक लड़की के साथ केंद्र के संरक्षक द्वारा दुष्कर्म करने और पांच अन्य सहवासियों के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

पुलिस के मुताबिक प्रशिक्षण केन्द्र के एक चौकीदार के भी इसमें शामिल होने की बात सामने आ रही है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जशपुर के पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि यह घटना 22 सितंबर को 'दिव्यांगों' के आवासीय प्रशिक्षण केंद्र में हुई और बृहस्पतिवार की रात इस संबंध में सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई. यह भी पढ़ें : Haryana: गृह मंत्री अनिल विज के कार्यालय में काम करने वाले सहायक ने लीक की महत्वपूर्ण जानकारी

अग्रवाल ने बताया कि सूचना मिलने पर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) को महिला कर्मियों की एक टीम के साथ जांच के लिए केंद्र भेजा गया था, जिसके दौरान यह पता चला कि एक नाबालिग का यौन उत्पीड़न किया गया था और 14 से 16 वर्ष की उम्र की पांच अन्य लड़कियों से छेड़छाड़ की गई थी.