बीजापुर, 26 दिसंबर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में मंगलवार को पांच नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों के सामने गुड्डू ताती (23), पायकू हेमला (25), सन्नू ताती (23), संतू पोटम और सोनारू कारम उर्फ रवि (32) ने आत्मसमर्पण किया है।
उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने माओवादियों की खोखली विचारधारा से निराश होकर तथा नक्सली नेताओं के भेदभावपूर्ण व्यवहार से तंग आकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली माओवादियों की ‘गंगालूर एरिया कमेटी’ में सक्रिय थे।
उन्होंने बताया कि गुड्डू ताती मिलिशिया सदस्य है तथा सोनारू कारम मिलिशिया कमांडर है।
अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों पर पुलिस दल पर हमला, ग्रामीण की हत्या, वाहनों में आगजनी समेत अन्य अपराधों में शामिल होने का आरोप है।
उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने पर नक्सलियों को उत्साहवर्धन के लिए राज्य शासन की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के तहत 25-25 हजार रुपए प्रदान किये गये हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)