![देश की खबरें | छत्तीसगढ़: तालाब में मिला हाथी के बच्चे का शव देश की खबरें | छत्तीसगढ़: तालाब में मिला हाथी के बच्चे का शव](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/04/india_default_img-380x214.jpg)
रायगढ़, 21 नवंबर छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक हाथी के बच्चे का शव तालाब से बरामद किया गया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि धरमजयगढ़ क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह तालाब से बरामद हुआ शव मादा हाथी का है।
धरमजयगढ़ वन मंडलाधिकारी अभिषेक जोगावत ने बताया कि छाल रेंज के अंतर्गत हाटी बीट के करीब एक तालाब में हाथी के बच्चे का शव बरामद किया गया।
उन्होंने बताया किल बच्चे की उम्र लगभग एक माह है।
जोगावत ने बताया कि विभाग को जानकारी मिली कि हाथियों का एक झुंड इस तालाब में नहा रहा था और ऐसी आशंका है कि इस दौरान बच्चे की डूबने से मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि शव जब बरामद किया गया तब उसका मुंह पानी के भीतर था।
अधिकारी ने बताया शव का पोस्टमार्टम कर उसे दफना दिया गया और मामले की जांच की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)