देश की खबरें | छत्तीसगढ़ : सीआरपीएफ के जवान ने की आत्महत्या

दंतेवाड़ा, 26 अगस्त छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में बारसूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीआरपीएफ के 195वीं बटालियन मुख्यालय में पदस्थ प्रधान आरक्षक विपिन चन्द्र ने आत्महत्या कर ली है।

उन्होंने बताया कि प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रधान आरक्षक चंद्र सीआरपीएफ की 195वीं बटालियन के सी कंपनी में पदस्थ था। आज सुबह लगभग 10:30 बजे वह अपने बैरक गया और वहां एके-47 राइफल से खुद को गोली मार ली। गोली उसके गले में लगी।

अधिकारियों ने बताया कि जब वहां मौजूद अधिकारियों और जवानों को घटना की जानकारी मिली तब उन्होंने गंभीर रूप से घायल जवान को इलाज के लिए दंतेवाड़ा स्थित जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि मृतक जवान के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह पता नहीं चल सका है कि जवान ने यह कदम क्यों उठाया और जांच के बाद ही इस संबंध में अधिक जानकारी मिल सकेगी।

राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सीआरपीएफ के जवानों को बड़ी संख्या में तैनात किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)