Surya Grahan 2020: चेन्नई में रविवार को आंशिक सूर्य ग्रहण दिखेगा, जानिए समय

चेन्नई में रविवार को सुबह 10.22 बजे से लेकर दोपहर 1.41 बजे तक आंशिक सूर्यग्रहण देखने को मिलेगा. तमिलनाडु विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र के सूत्रों ने बताया कि तमिलनाडु के अन्य हिस्सों जैसे वेल्लोर और कोयम्बटूर में लोग कुछ मिनट पहले ग्रहण देख सकते हैं.

सूर्य ग्रहण 2020 (Photo Credits: Pixabay)

चेन्नई, 20 जून. चेन्नई (Chennai) में रविवार को सुबह 10.22 बजे से लेकर दोपहर 1.41 बजे तक आंशिक सूर्यग्रहण देखने को मिलेगा. तमिलनाडु (Tamil Nadu) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र के सूत्रों ने बताया कि तमिलनाडु के अन्य हिस्सों जैसे वेल्लोर (Vellore) और कोयम्बटूर (Coimbatore) में लोग कुछ मिनट पहले ग्रहण देख सकते हैं.

केंद्र ने महानगर में पूर्ण लॉकडाउन (Lockdown) के कारण लोगों के लिए आंशिक सूर्य ग्रहण को देखने की कोई व्यवस्था नहीं की है. यह भी पढ़ें-Surya Grahan 2020: सूर्य ग्रहण के दौरान इन 6 ग्रहों की उल्टी चाल कर सकती है आपको परेशान, जानें ग्रहण काल में किन-किन बातों का रखें विशेष ध्यान

केंद्र ने लोगों को आगाह किया है कि सूर्य को बिना किसी उपकरण के खुली आंखों से देखना असुरक्षित है क्योंकि इससे रेटिना प्रभावित हो सकती है और उपकरणों के माध्यम से ग्रहण देखने का तरीका सुरक्षित होगा.

Share Now

\