अमरावती (महाराष्ट्र), 13 जुलाई महाराष्ट्र के अमरावती में एक केमिस्ट की हत्या मामले की जांच के सिलसिले में राष्ट्रीय अन्वेषण अधिकरण (एनआईए) की एक टीम बुधवार को दो आरोपियों को अपराध स्थल पर ले कर आई और घटनाओं के क्रम को दोहराने तथा संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य जानने की कोशिश की। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।
एनआईए ने इस मामले में गिरफ्तार सात आरोपियों में से दो को मुंबई से अमरावती ला कर घटना से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य जानने की कोशिश की।
गौरतलब है कि केमिस्ट उमेश कोल्हे की 21 जून को चाकू मारकर हत्या कर दी गयी थी। वह अपनी दुकान बंद करने के बाद घर लौट रहे थे।
उमेश कोल्हे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर कथित तौर पर कुछ टिप्पणी की थी। इसी पोस्ट को लेकर कुछ लोगों ने उमेश की हत्या कर दी थी।
दरअसल, नुपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके खिलाफ देश और दुनिया के कई हिस्सों में प्रदर्शन हुए थे।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बुधवार सुबह एनआईए की टीम दो आरोपियों 24 वर्षीय तौफीक उर्फ नानू शेख तस्लीम और 22 वर्षीय अतिब राशिद आदिल राशिद को लेकर आई तथा अपराध स्थल पर घटनाओं के क्रम को फिर से दोहराया और घटना से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य जानने की कोशिश की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)