ताजा खबरें | चारधाम सड़क परियोजना के कार्य निर्धारित समय में पूर्ण हों : गडकरी

देहरादून, 17 जुलाई केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि चारधाम परियोजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है और सामरिक दृष्टि से भी अति महत्वपूर्ण है इसलिए इसे निर्धारित समय के अंतर्गत पूरा किए जाने के लिए तेजी से कार्य किए जाएं।

अन्य केंद्रीय मंत्रियों प्रकाश जावड़ेकर और जनरल वी.के. सिंह के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से वीडियो कांफ्रेस के जरिए बैठक करते हुए गडकरी ने कहा कि इस परियोजना के लिए राज्य एवं केंद्र स्तर पर भूमि अधिग्रहण, वन एवं पर्यावरण आदि की मंजूरी समयबद्धता के साथ दी जाए।

यह भी पढ़े | मुंबई, दिल्ली समेत 6 शहरों से कोलकाता आने वाली 'डायरेक्‍ट फ्लाइट' पर बढ़ाया गया बैन.

यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार गडकरी ने कहा कि परियोजनाओं को समय से पूरा करने के लिए केंद्र एवं राज्य के अधिकारी आपसी समन्वय से काम करें तथा संबंधित अधिकारी लगातार बैठकें कर आपत्तियों का निस्तारण करें।

मुख्यमंत्री रावत ने बताया कि चारधाम यात्रा मार्ग का कार्य तेजी से किया जा रहा है और सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होने के कारण इसका तेजी से पूर्ण होना और भी आवश्यक है।

यह भी पढ़े | देश की खबरें | राणा कपूर के खिलाफ फर्जीवाड़े का मामला निचली अदालत में भेजा गया.

उन्होंने कहा कि गैरसैण को उत्तराखण्ड की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया गया है। उन्होंने गैरसैण को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-87 एवं राष्ट्रीय राजमार्ग 309-ए को विकसित कर टू-लेन करने का अनुरोध किया।

केंद्रीय मंत्री ने इस पर सैद्धांतिक सहमति देते हुए इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) मंत्रालय को शीघ्र उपलब्ध करवाने को कहा।

केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्री जावड़ेकर ने कहा कि मंत्रालय द्वारा चारधाम परियोजना से संबंधित सभी प्रकार की मंजूरी का निस्तारण तेजी से किया जा रहा है।

सड़क परिवहन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि पूरा उत्तराखंड सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है इसलिए सभी प्रकार की मंजूरियों के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी निभानी होगी ।

कुल 12,072 करोड़ रुपये की लागत एवं कुल 826 किमी लंबाई की इस चारधाम परियोजना की शुरूआत 27 दिसम्बर, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत 350 किमी लंबाई का कार्य अब तक पूर्ण हो चुका है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)