IPL 2023: पंजाब के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कहा, रनअप में बदलाव, दबाव में शांत रहने से सफलता मिली

पंजाब के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में अपनी सफलता का श्रेय दबाव के क्षणों में शांत रहने और अपने रनअप में बदलाव को दिया जिसकी वजह से नोबॉल पर नियंत्रण कर सके.

पंजाब किंग्स (Photo Credits: IPL/Twitter)

मुंबई, 23 अप्रैल पंजाब के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में अपनी सफलता का श्रेय दबाव के क्षणों में शांत रहने और अपने रनअप में बदलाव को दिया जिसकी वजह से नोबॉल पर नियंत्रण कर सके. अर्शदीप की शानदार गेंदबाजी के दम पर पंजाब किंग्स ने वानखेड़े स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस को 13 रन से हराया. अर्शदीप ने चार विकेट चटकाये जिनमें से लगातार दो आखिरी ओवर में मिले. यह भी पढ़ें: पंजाब किंग्स ने हाईवोल्टेज मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 13 रनों से हराया, अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी

अर्शदीप ने मैच के बाद कहा ,‘‘ विकेट लेकर अच्छा लगता है. जीतकर बेहतर महसूस हो रहा है. आईपीएल से पहले मैने अपना रनअप बदला जिससे नोबॉल पर नियंत्रण रहा. लय अच्छी है और मुझे खेलने में मजा आ रहा है.’’

अर्शदीप अब तक सात मैचों में 13 विकेट ले चुके हैं.

दबाव के क्षणों में अपनी मानसिकता के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ मेरा स्वभाव ही शांत है. मेरे दिल की धड़कन 120 से ऊपर नहीं जाती.’’

पंजाब किंग्स के कप्तान सैम कुरेन ने मुंबई के घरेलू मैदान पर मिली जीत को खास बताया.

कुरेन ने कहा ,‘‘यह खास जीत है । मुझे नहीं लगा था कि मुझे प्लेयर आफ द मैच पुरस्कार मिलेगा क्योंकि तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था.’’

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने कुछ गलतियां की लेकिन इस पर बहुत चिंता करने की जरूरत नहीं है.

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं टीम से अपना मनोबल बनाये रखने के लिये कहूंगा. अभी टूर्नामेंट में काफी मैच बाकी है. ग्रीन और सूर्यकुमार ने शानदार बल्लेबाजी की लेकिन अर्शदीप ने उनके लिये उम्दा गेंदबाजी की.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\