चैंपियंस ट्रॉफी की चैंपियन टीम इंडिया
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Image File)

नीले रंग में डूबे दुबई के स्टेडियम में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की.2013 के बाद भारत ने दूसरी बार यह ट्रॉफी जीती है. रविवार को खेले गए फाइनल में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 251 रन बनाए. टूर्नामेंट में यह पहला मौका था, जब भारतीय गेंदबाज सामने वाली टीम को ऑल आउट नहीं कर सके. न्यूजीलैंड की तेज शुरुआत पर रोहित शर्मा की कप्तानी और भारतीय स्पिनरों ने जबरदस्त ब्रेक लगाया और कीवी टीम को 251 रन पर थाम लिया.

मैच में भारतीय स्पिनरों ने गजब का प्रदर्शन किया. रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने 38 ओवर गेंदबाजी करते हुए कुल 144 रन दिए. इस दौरान स्पिनरों ने पांच विकेट लेते हुए कीवी बल्लेबाजों को बांध सा दिया.

252 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की आतिशी बैटिंग ने जबरदस्त शुरुआत दी. बिना विकेट खोए रोहित और शुभमन गिल ने 105 रन की साझेदारी की. लेकिन इसके बाद भारतीय बल्लेबाजी हिचकोले खा गई. फटाफट तीन विकेट गिरने के बाद श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने पारी संभाली और फिर हार्दिक पांड्या ने अपने बल्ले से रन रेट को काबू में बनाए रखा. पारी के अंत में केएल राहुल ने संभलकर खेला और दूसरे दूसरे छोर पर रवींद्र जडेजा ने विजयी चौका मारा.

रोहित की कप्तानी में भारत ने 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप भी जीता था.

ओएसजे/एवाई (एएफपी)

img