इंग्लैंड में एंडरसन का सामना करना चुनौतीपूर्ण: रहाणे

मुंबई , 22 अप्रैल अपने कैरियर में हर तरह की पिचों पर खेल चुके भारत के टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे का मानना है कि इंग्लैंड में उसके तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का सामना करना सबसे चुनौतीपूर्ण है ।

रहाणे ने अपने नियोक्ता ‘इंडियन आइल’ द्वारा आयोजित इंस्टाचैट में कहा ,‘‘ अगर किसी एक गेंदबाज की बात करें तो इंग्लैंड में जेम्स एंडरसन को खेलना काफी कठिन है । उसे हालात की बखूबी जानकारी है ’’

टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन बना चुके रहाणे इंग्लैंड और वेस्टइंडीज में भी शतक जमा चुके हैं । उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के इस दौर में मानसिक रूप से फिट रहना जरूरी है ।

उन्होंने कहा ,‘‘इस समय मानसिक तौर पर सकारात्मक रहना काफी जरूरी है । मैं मानसिक तौर पर अपने खेल की समीक्षा कर रहा हूं । मानसिक फिटनेस बहुत जरूरी है ।’’

कोरोना महामारी के कारण दुनिया भर में खेल बंद है । भारत में भी इंडियन प्रीमियर लीग अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दी गई है ।

रहाणे ने लॉकडाउन के सकारात्मक पहलू का जिक्र करते हुए कहा ,‘‘ यह दुखद है लेकिन इसका सकारात्मक पहलू यह है कि मैं अपने परिवार के साथ समय बिता रहा हूं। मेरी बेटी छह महीने की है और मैं उसे समय दे रहा हूं ।’’

उन्होंने सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और टेनिस स्टार रोजर फेडरर को अपना आदर्श बताया ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)