मुंबई: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के आल राउंडर दीपक चाहर (Deepak Chahar) पीठ की चोट के कारण शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से बाहर हो गये जबकि दिल्ली कैपिटल्स (DC) के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट कोविड-19 (COVID-19) जांच में पॉजिटिव आये हैं. फरवरी में वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के दौरान चाहर को हैमस्ट्रिंग चोट भी लगी थी.
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के तेज गेंदबाज रसिख सलाम भी पीठ में चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गये हैं जिनकी जगह दिल्ली के तेज गेंदबाज हर्षित राणा लेंगे. आईपीएल ने एक बयान में कहा, ‘‘सीएसके के गेंदबाज दीपक चाहर पीठ की चोट के कारण टाटा आईपीएल से बाहर हो गये हैं.’’
बयान के अनुसार, ‘‘केकेआर ने तेज गेंदबाज हर्षित राणा को बचे हुए आईपीएल सत्र के लिये तेज गेंदबाज रसिख सलाम की जगह रखा है. सलाम ने केकेआर के लिये इस सत्र में दो मैच खेले थे लेकिन वह पीठ की चोट के कारण बाहर हो गये हैं और टूर्नामेंट में आगे नहीं खेलेंगे.’’
इसमें कहा गया, ‘‘दिल्ली के हर्षित उनकी जगह उनके 20 लाख के बेस प्राइस में केकेआर से जुड़ेंगे.’’ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व फिजियो फरहार्ट के बारे में बयान में कहा गया, ‘‘दिल्ली कैपिटल्स के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है. दिल्ली कैपिटल्स की मेडिकल टीम इस समय उनका ध्यान रख रही है.’’ कोरोना मामलों में बढ़ोतरी से दो महीने तक चलने वाले आईपीएल में कोविड का खतरा बढ़ गया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)