स्टंप तक श्रीलंका ने बांग्लादेश के 32 रन तक तीन विकेट झटक लिये थे।
बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद श्रीलंका ने 57 रन तक पांच विकेट गंवा दिये थे जिसके बाद डिसिल्वा और कामिंदु दोनों ने समान 102 रन की शतकीय पारियां खेलकर टीम को संभाला।
इसके बाद श्रीलंकाई तेज गेंदबाजों ने बांग्लादेश को तीन झटके देकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने में मदद की।
बांग्लादेश के लिए तेज गेंदबाज खालिद अहमद और नाहिद राणा ने तीन तीन विकेट झटके।
श्रीलंका के लिए कप्तान डिसिल्वा और कामिंदु के अलावा दिमुथ करूणारत्ने 17 और कुसल मेंडिस 16 रन का योगदान कर सके। बाकी अन्य खिलाड़ी दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच सके।
स्टंप तक बांग्लादेश के लिए महमूदुल हसन जॉय नौ रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं जबकि ताइजुल इस्लाम ने खाता नहीं खोला था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)