ममता बनर्जी ने कहा- दिसंबर 2021 तक सभी वयस्कों को वैक्सीन देने का केंद्र का दावा महज ‘जुमला’ है

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस साल के अंत तक 18 साल से अधिक उम्र की समूची आबादी का टीकाकरण कर लेने के केंद्र के दावे को ‘जुमला’ बताया और जोर दिया कि केंद्र सरकार को सभी राज्यों को निशुल्क टीके देने चाहिए. बनर्जी ने बुधवार को राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह दावा महज एक जुमला है.

Close
Search

ममता बनर्जी ने कहा- दिसंबर 2021 तक सभी वयस्कों को वैक्सीन देने का केंद्र का दावा महज ‘जुमला’ है

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस साल के अंत तक 18 साल से अधिक उम्र की समूची आबादी का टीकाकरण कर लेने के केंद्र के दावे को ‘जुमला’ बताया और जोर दिया कि केंद्र सरकार को सभी राज्यों को निशुल्क टीके देने चाहिए. बनर्जी ने बुधवार को राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह दावा महज एक जुमला है.

एजेंसी न्यूज Bhasha|
ममता बनर्जी ने कहा- दिसंबर 2021 तक सभी वयस्कों को वैक्सीन देने का केंद्र का दावा महज ‘जुमला’ है
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Photo Credits: IANS)

कोलकाता, दो जून. पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने इस साल के अंत तक 18 साल से अधिक उम्र की समूची आबादी का टीकाकरण (Vaccination) कर लेने के केंद्र के दावे को ‘जुमला’ बताया और जोर दिया कि केंद्र सरकार को सभी राज्यों को निशुल्क टीके (Free Vaccines) देने चाहिए. बनर्जी ने बुधवार को राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह दावा महज एक जुमला है. केंद्र इस तरह की चीजें कहता रहता है. बिहार (विधानसभा) चुनाव के समय उन्होंने चुनाव के बाद समूची आबादी का टीकाकरण करने का वादा किया था लेकिन कुछ नहीं हुआ.’’ यह भी पढ़ें- West Bengal: सीएम ममता बनर्जी की हरकत पर आग बबूला हुए बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल, कहा- मानसिक संतुलन खो चुकी हैं.

बनर्जी ने कहा कि कोविड-19 रोधी टीकों की खुराकों के बीच अंतराल को देखते हुए सभी योग्य उम्र समूहों के टीकाकरण की प्रक्रिया के संपन्न होने में छह महीने से एक साल तक लग जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने टीके खरीदने के लिए 150 करोड़ रुपये खर्च किए हैं लेकिन राज्य की 10 करोड़ से ज्यादा आबादी में अब तक केवल 1.4 करोड़ आबादी का टीकाकरण हो पाया है.

ममता बनर्जी का बयान-

उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र राज्यों को टीके नहीं भेज रहा. थोड़े से टीके भेजे जाते हैं जो कुछ ही दिन में खत्म हो जाते हैं. राज्य सरकारों को निशुल्क टीके देने चाहिए.’’ केंद्र सरकार ने सोमवार को कहा था कि इस साल के अंत तक देश की समूची वयस्क आबादी का टीकाकरण हो जाने की संभावना है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change