नासिक, तीन जनवरी केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार किसानों को सशक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।
चौहान यहां यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र मुक्त विश्वविद्यालय (वाईसीएमओयू) कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा आयोजित ‘किसान सुसंवाद’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में किसानों को सशक्त और सक्षम बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं।”
उन्होंने कहा कि पंचायत और गांव स्तर पर सैटेलाइट प्रणाली का उपयोग करके फसलों का पंचनामा किया जाएगा, ताकि प्रक्रिया सटीक हो और किसानों को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से तुरंत मुआवजा मिल सके।
चौहान ने आश्वासन दिया कि किसानों को उचित दरों पर खाद उपलब्ध कराई जा रही है तथा सरकार निर्यात योग्य उपज के लिए सही मूल्य और बाजार उपलब्ध कराने के प्रति सकारात्मक है।
उन्होंने कहा, “नासिक जिले में अंगूर की खेती करने वाले किसानों की संख्या बहुत अधिक है। किसानों को विदेशी अंगूर की किस्में उपलब्ध कराने के मुद्दे पर चर्चा के लिए एक बैठक आयोजित की जाएगी और सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।”
इस अवसर पर राज्य के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे ने कहा, “राज्य कृषि विभाग भविष्य में ड्रोन के उपयोग को प्राथमिकता देगा। सरकार एक ऑनलाइन पोर्टल बनाएगी और इसे राजस्व विभाग से जोड़ेगी, ताकि किसानों को सब्सिडी देने की प्रक्रिया आसान हो सके।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)